नीलकंठ विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | जिसमें परमपूज्य विवेकसागरदास स्वामीजी , कृष्णवल्लभदास स्वामीजी , स्कूल प्रधानाचार्य श्री रामकुमार कश्यप उपस्थित रहे | कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री स्वामीनारायण जी के पूजन अर्चन के साथ हुई | बच्चों ने नृत्य ,नाटक , भाषण , कवितापाठ आदि विभिन्न कार्यक्रम बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया | परमपूज्य कृष्णवल्लभदास स्वामीजी ने अपने भाषण में बच्चों को हिंदी भाषा के महत्त्व और उसकी उपयोगिता पर बल देते हुए देशभक्ति का पाठ पढाया | उन्होंने बताया कि अन्य भाषाओं का ज्ञान होना हमारी विद्वता का परिचायक है परन्तु अपनी राष्ट्र भाषा का ज्ञान होना हमारी देश भक्ति को दर्शाता है | समस्त कार्यक्रम का सञ्चालन हिंदी अध्यापक श्री रमेशकुमार झा ने बड़ी तन्मयता से किया | सभी ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम भरपूर आनंद उठाया | राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |